अचानक सड़क पर जानवर के अजाने से पलटी मंत्री के काफिले में शामिल कार में 5 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए
सिकंदरपुर, बलिया,01जनवरी। बलिया मार्ग पर जनुवान पुलिया पर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की कर अचानक किसी जानवर के अजाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई,जिसमें 5 महिलाओं समेत 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मंत्री मत्स्य विभाग) संजय निषाद गोरखपुर से बलिया एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने काफिले के साथ बाय रोड जा रहे थे, जैसे ही उनका काफिला सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के खेजुरी थाना अंतर्गत जनुवान पुलिया के समीप पहुंचा ही था कि अचानक पुलिया पार करते समय उनके काफिले में शामिल एक कार के आगे जानवर आ गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटी,हादसे में कार सवार 5 महिलाओं समेत 6 लोग घायल गम्भीर रूप से घायल हो गए,घायलों का इलाज मंत्री ने CHC सिकन्दरपुर में कराया,वहीं बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वही मंत्री संजय निषाद ने बताया कि वह गोरखपुर से संविधानिक अधिकार यात्रा के लिए बलिया आ रहे थे तभी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के समिप ये हादसा हो गया।
0 Comments