Ticker

6/recent/ticker-posts

डायल 102 एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म


सिकन्दरपुर, बलिया,06जनवरी। तहसील क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में कार्यरत डायल102 एम्बुलेंस में घर से अस्पताल ले जाते समय प्रसूता ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ।

मिली जानकारी के अनुसार विहरा गांव निवासी
पुर्नवासी यादव की बहन ममता यादव को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई,जिसके बाद पुर्नवासी यादव नें तत्काल 102 एम्बुलेंस को फोन किया सूचना पर पहुंची 102 एम्बुलेंस परसुता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागड़ी लेकर जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते में ही ममता की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, इसके बाद एंबुलेंस को सड़क किनारे रोक कर EMT राजेश तिवारी व टीम ने एम्बुलेंस में ही प्रसव करा दिया। तत्पश्चात एंबुलेंस से ही जच्चा बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पहुंचाया जहां पर डॉ अनिल सिंह,एएनएम ऋतु पटेल एएनएम रानी पाण्डेय फार्मासिस्ट जितेंद्र यादव की देखरेख में बच्चा-बच्चा की जांच की गई, जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसूता ममता यादव मैं पुत्र को जन्म दिया है,इससे पहले ममता को दो बच्चियां थीं तीसरा लड़का होने से परिवार में खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments