Ticker

6/recent/ticker-posts

भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 रिपोर्ट-मु0सरफराज

बलिया: आज दिनांक 25 दिसंबर, 2024 को किसान पी0 जी0 अंबेडकर, रक्सा, रतसर-बलिया के शिक्षा स्नातक के बहुउद्देश्यीय कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी द्वय के छात्रत्व में भारतरत्न श्री अटल बिहारी जी के जन्मदिन के अवसर पर "अटलजी एवं सुशासन" विषयगत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का वार्षिकोत्सव कार्यशाला डॉ0 अभय नाथ सिंह, प्रबंधक, डीए0 विजय बहादुर तिवारी, डॉ0 आमिर कुमार वर्मा, निर्देशक श्री कुमार सिंह, डॉ0 संजय कुमार शुक्ल एवं डॉ0 बीना पाठक द्वारा मां सरस्वती वस्थालजी के छायाचित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। दीक्षांत समारोह में कुल 28 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। क्लब मंडल के निर्णय के अनुसार कौशल तिवारी ने प्रथम स्थान, सुमित यादव ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर एक्सक्लूसिव ने कब्जा किया। 

     महाविद्यालय द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹700 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹ 500 की पात्रता एवं प्रमाण पत्र कार्यशाला द्वारा प्रदान किया गया है। अपने अध्यक्ष उद्बोधन में डॉ0 सिंह ने अटलजी के सुशासन भवन में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री डेमोक्रेट कुमार सिंह डॉ. अश्विनी कुमार पांडे, डॉ. बीना पांडे, डॉ. भाग्यवंती चौहान, डॉ. ओनी, डॉ. रमेश प्रसाद, डॉ. सुरेंद्र सिंह, सोमेश नंदन, अनुज कुमार गुप्ता, दिवाकर मौर्य सहित कुल 118 छात्र/शनिआदि शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री शॉपर कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments