भाजपा द्वारा राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी के 2 सांसदों को धक्का मारकर आईसीयू में भेज दिया गया है। राहुल गांधी धक्का दे रहे हैं, वो विडियो कहाँ है उसे दिखाईए और सार्वजनिक करिए।
ज़रा देश देखे तो सही कि राहुल गांधी ने कितना धक्का दिए कि आईसीयू की नौबत आ गई..?
नागालैंड की महिला सांसद को राहुल गांधी ने धमकाया..यह वाली सीसीटीवी फुटेज तो सब से पहले आनी चाहिए, क्योंकि यह महिला सम्मान की बात है।
अगर महिला सांसद वाली सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा पाए तो उन महिला सांसद की बेइज़्ज़ती की ज़िम्मादार वह ख़ुद होंगी या सिस्टम?
साथ में राहुल गांधी ने श्रीमती स्मृति ईरानी को "फ्लाइंग किस" दी थी, वो सीसीटीवी फुटेज भी जारी करिए ..वह तो पुराना रिकॉर्ड है, पूरा देश "फ्लाइंग किस" वाला विडियो देखना चाहता है।
वरिष्ठ कांग्रेसनेत्री पूनम पाण्डेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद डॉ अभिषेक मनु सिंघवी की संसद की सीट से 50,000₹ मिलने की भी सीसीटीवी फुटेज जारी करिए।
संसद का एक एक इंच सीसीटीवी की निगरानी में है, कुछ भी छुपा नहीं रह सकता है। अगर सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा पाते हैं, तो याद रखिएगा , जनता जनार्दन होती है, वह माफ़ नहीं करेगी।
वरिष्ठ कांग्रेसनेत्री पूनम पाण्डेय ने आगे और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती मरीजगंण टीवी पर इन्टरभियू दे रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री जी से बात भी कर रहें हैं? अन्त में वरिष्ठ कांग्रेसनेत्री ने दोनों आईसीयू में भर्ती सांसदगंणों के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना कि जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
0 Comments