Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए 124 मामलों में 09 का मौके पर निस्तारण



जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिकन्दरपुर में सुनी जनशिकायतें 

तहसील दिवस में अनुपस्थित 16 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश 

राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश

सिकन्दरपुर,बलिया,04नवम्बर। स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए फरियादियों को जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सुना तथा प्रार्थना पत्रों को ध्यान पूर्वक पढ़ा वही कई मामलों में उनके तेवर तल्ख दिखे। 

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से अंदर सभागार में जाने वाले फरियादियों को एवं उनके सामान की अच्छी तरह से जांच कर अंदर जाने की अनुमति दी गई। बता दें कि बीते शनिवार को आयोजित होने वाली संपूर्ण समाधान दिवस सार्वजनिक अवकाश के चलते निरस्त कर दी गई थी, जिसका आयोजन 04 नवंबर दिन सोमवार को किया गया।
इस दौरान राजस्व विभाग से 44 , पुलिस विभाग से 37, चकबंदी विभाग 11, DPRO 03, सिंचाई विभाग 03, विद्युत विभाग 01, विकास विभाग 05, नगर पंचायत 03, समाज कल्याण विभाग 01, DDC 02, DRDA 01, सचिव मण्डी 01, जिला कृषि अधिकारी 01, सप्लाई विभाग से 02 संबंधित कुल 124 मामले आए जिसमे से 09 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया,शेष सभी मामलों को जिलाधिकारी बलिया ने त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को सौंप दिया।

तहसील दिवस में अनुपस्थित 16 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश 

जिलाधिकारी बलिया ने संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियंता लोनिवि (प्रांतीय खंड),  अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता बाढ़, जिला होम्योपैथिक अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया। 

राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश

जिलाधिकारी बलिया ने सभी अधिकारियों को समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारित समयान्तर्गत करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। 

इस दौरान आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर नगर पंचायत सिकन्दरपुर निवासी अभिषेक सोनी ने जिलाधिकारी बलिया को पत्रक देकर बस स्टेशन स्थित नहर की समुचित साफ सफाई कराने हेतु मांग की। उन्होंने लिखा कि नहर की गंदगी की वजह से नगर वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साफ सफाई न होने की वजह से डेंगू मलेरिया जैसे अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जिसे जल्द से जल्द साफ कराया जाए जिससे कि नगर वासियों को राहत मिले।

 वहीं ग्राम नहिलापार निवासी सुधीर कुमार द्वारा श्रम रोजगार बलिया को 17 मई 2024 को दिए गए सिकायती पत्र की जांच होने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नही दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी बलिया को पत्रक दिया तथा जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments