Ticker

6/recent/ticker-posts

आर.एस.एस.गुरुकुल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में अभिभावकों ने जागरूक एवं सक्रिय अभिभावक की भूमिका निभाई-गुड्डू सिंह



सिकन्दरपुर बलिया,17अक्टूबर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित निजी संस्थानों में अपनी पहिचान अव्वल दर्जे में स्थापित कर चुका  जमालपुर कटघरा स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में द्वितीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमे सुबह से ही अभिभावक और छात्र-छात्राएं द्वितीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी अर्धवार्षिक परीक्षा में सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई इसमें अभिभावक एवं छात्राओं में अपना प्राप्तांक जानने की उत्सुकता बनी रही  आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी के जागरूक अभिभावकों एवं छात्रों ने अपने-अपने सक्रियता के अनुरूप कार्य किया प्रबंध निदेशक गुड्डू सिंह ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हम क्षेत्रीय जनता की  सेवा करते रहे जिससे सुदृण समाज का निर्माण हो सके जब हमको जानकारी होती है कि हमारे विद्यालय का पढ़ा हुआ छात्र या छात्रा इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो या मेडिकल का क्षेत्र हो अपना परचम लहरा रहे हैं तो सुकून मिलता है और लगता है कि हम लोगो की तपस्या सफल हो रही है,उन्होंने समस्त अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय  स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को उपहार के साथ आशीर्वचन दिया।

इस अवसर पर निर्देशिका श्रीमती निशु सिंह ने भी समस्त अभिभावक छात्र-छात्राओं को द्वितीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से अपील किया की अपने बच्चों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रखें जिससे आपके बच्चो के साथ स्कूल का नाम रोशन हो सके  विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजीत यादव ने अपनी घोषणा एवं वाणी को चातुर्यता से समस्त अभिभावको एवं छात्रों को प्रभावित किया तथा बधाइयां दी परीक्षा प्रभारी आलोक पाण्डेय ने समस्त अभिभावकों शिक्षकों छात्र-छात्राओं को अर्धवार्षिक परीक्षा 2024-25 की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अर्धवार्षिक परीक्षा का अंक पत्र वितरण के साथ ही समस्त अभिभावकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर विद्यालय प्रांगण में प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह के निर्देशन में किया। गया इस दौरान आलोक पाण्डेय खुर्शीद आलम नुशरत मैम धनंजय यादव गजेंद्र सिंह नीतीश गुप्ता मौजूद रहे आरएसएस गुरुकुल विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने समस्त डॉक्टरो की टीम को बधाइयां दी अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनोद दूबे ने समस्त अभिभावकों शिक्षकों छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments