Ticker

6/recent/ticker-posts

SDM कोर्ट में लंबित पत्रावलियों को लेकर 12 अगस्त से अधिवक्ता देंगे धरना



सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर तहसील के अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष अमरेश यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक की गई।

SDM कोर्ट में लंबित पत्रावलियों को लेकर 12 अगस्त से अधिवक्ता देंगे धरना👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

शनिवार की दोपहर को आयोजित इस बैठक में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि दिसंबर माह (2023) से ही सारी पत्रावलियां लंबित करके रखी गई है एक भी पत्रावली को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। किसी भी पत्रावली को उनके द्वारा दर्ज नहीं किया जा रहा है सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।


अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के खिलाफ लामबंद होते हुए कहा है कि, जब तक पिछली जितनी भी नई और पुरानी पत्रावलियां हैं वह दर्ज नहीं हो जाती तब तक न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
वही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर लंबित मामलों को पूरा नहीं किया गया तो 12 अगस्त से धरना भी दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments