Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान सरकार छात्रों और नौजवानों को गलत शिक्षा नीति, रोजगार विहीन कर छलने का काम कर रही है-अवनीश कुमार



बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर में शुक्रवार को समाजवादी यूथ फ्रंटल के युवा नेताओं ने 'छात्र नौजवान पी डी ए जागरूकता अभियान ' के तहत सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राओं को जोड़ा। अभियान के बतौर प्रभारी अवनीश कुमार यादव ने उपस्थिति दर्ज कर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान सरकार छात्रों और नौजवानों को गलत शिक्षा नीति, रोजगार विहीन कर छलने का काम कर रही है ।इस जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को जागरुक कर हम आगमी 2027 में सरकार को हटाने का काम करेंगे ।

इस मौके पर मौजूद छात्र नेता सतीश यादव व अध्यक्ष रोहित चौबे ने कहा कि यह सरकार केंद्र में बैशाखी के सहारे चल रही है ।साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र सभा के अध्यक्ष प्रवीण सिंह और पूर्व अध्यक्ष अतुलेश यादव ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति गरीबों को शिक्षा से दूर करने की गहरी साजिश है। सदस्यता अभियान में  मौके पर जीतेश वर्मा, अजीत पासवान, सौरभ राजभर, दीपक गुप्ता,  मारकंडे यादव ,प्रिंस ,अजीत वर्मा, अश्वनी वर्मा ,अखिलेश यादव ,अंकित पासवान व कई छात्र मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments