Ticker

6/recent/ticker-posts

खबर का असर एक्शन मोड में आई आबकारी विभाग की टीम,छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद



बलिया,डेस्क। 
एक दिन पहले तक सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धधक रही अवैध शराब की भट्ठियों और बिक्री पर पल्ला झाड़ने वाले झूठ का गुरुवार को आबकारी विभाग ने कलई खोल दी। 


उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ और जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बलिया के नेतृत्व में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लिलकर और कठौडा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन को बरामद कर दिया।

 आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से जहां शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय पुलिस का चेहरा भी बेनकाब हो गया।



 दबिश के दौरान मौके पर लगभग 400 किलोग्राम से अधिक लहन नष्ट किए जाने की सूचना है। जबकि सैकड़ो लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में पंजीकृत किया गया।

  दबिश कार्यवाही की टीम  में आबकारी निरीक्षक विनोद साव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार एवं प्रदीप मौर्य के अलावा जनपद के सभी अपराध निरोधक क्षेत्र से प्रधान आबकरी सिपाही व सिपाही मौजूद रहे।









Post a Comment

0 Comments