गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में 78वें स्वतंत्रता दिवस की मची रही धूम
सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय बस स्टैंड चौराहे के समीप नहर पर स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची रही। पूरे क्षेत्र में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में आजादी के इस जश्न को मनाने में शामिल छात्रों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिली, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश कर बरबस ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त द्वारा भारत सरकार के दिशानिर्देशों व मानकों के अनुरूप ध्वजारोहण किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई सिर्फ एक देश को विदेशी साम्राज्य से मुक्त करने की लड़ाई नहीं थी, बल्कि इसके अनेक सामाजिक आर्थिक नैतिक और राजनैतिक पहलू थे।
इस लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला। वास्तव में यह मानवता को तरह-तरह के अत्याचारों और अन्यायों से मुक्त कराने की बहुत बड़ी लड़ाई थी, जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया है। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। वहीं हजारों की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं व अभिवावकों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से हीरालाल वर्मा,मदन गुप्ता, हिमांशु, ओमप्रकाश, तेज प्रकाश, रामजी, रामनिवास, सतनारायण, दिलीप,असलम,अजीत, विजय राज, शशि भूषण , वसीमुल, इरफान ,साहिबे आलम, चंदन, आलोक, अरविंद, शुभेंद्र, दिलीप कविन्दर, हेमंत, प्रदीप, सीमा, सुनीता, शकुंतला, प्रीति, वंदना, रानी, तबस्सुम,रंजू मिश्रा, धना यादव,निशा आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया।
0 Comments