बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में नगरपालिका परिषद रसड़ा में दिन वृहस्पतिवार, नगर पंचायत बेल्थरा रोड में दिन सोमवार, नगर पंचायत सिकन्दरपुर में दिन शुक्रवार, नगर पंचायत चितबड़ागांव में दिन शुक्रवार, नगर पंचायत रेवती में दिन मंगलवार, एवं नगर पंचायत मनियर में दिन शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए साप्ताहिक बन्दी घोषित किया गया है। जनपद के सभी व्यापारी बन्धुओं को सूचित करते हुए बताया गया है कि सभी व्यापारी बन्धु अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को उक्त दिन पर बन्द रखते हुए बन्दी को गंभीरता से सफल बनायें।अगर किसी के द्वारा बन्दी का उलंघन किया जाता है तो विभाग द्वारा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार व्यापारी स्वयं होंगे।
0 Comments