Ticker

6/recent/ticker-posts

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल


 बलिया।सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर निपानिया चट्टी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव निवासी कृष्णा राजभर (35)वर्ष पुत्र उमेश राजभर शुक्रवार की सुबह गांव निवासी राजकुमार राजभर (44)वर्ष पुत्र स्वर्गीय महावीर राजभर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर मनियर थाना क्षेत्र के बहादुर स्थित रामजीती बाबा के यहां दूध लावा चढ़ाने जा रहे थे, वह जैसे ही मनियर थाना क्षेत्र के निपानिया स्थित जय जगदीश इंटर कॉलेज के सभी पहुंचे कि अचानक मनियर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार (UP60AZ8472) ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दिया, घटना में कृष्ण राजभर व राजकुमार राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उक्त बाइक सवार वहां से मौका देखकर फरार हो गया, घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने राजकुमार राजभर की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि कृष्ण का इलाज स्थानीय सीएससी पर चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments