सन्तोष तिवारी
हल्दी, बलिया।देश की आजादी की 78वें स्वतंत्रता दिवस 15अगस्त को धुमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों, सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों मे ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय गान के बाद देश के अमर शहीद बीर सपूतों व भारत माता की जय, बन्दे मातरम का जयकारा गगन भेदी नारों के उद्घोष किया गया। इसी क्रम मे समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पर अधीक्षक डा० मुर्करम ने ध्वाजारोहण किया।वही जेटीम पाब्लिक स्कूल और पचायंत भवन बिगही पर ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी ने
ध्वजारोहण किया।पचायंत भवन समरथपाह पर ग्राम प्रधान ब्रजेश राजभर ने घ्वजारोहण किया।वही हल्दी थाना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने ध्वाजारोहण किया।आँगनबाड़ी केन्द्र कार्यालय हल्दी पर सी डी पी ओ प्रभारी रेनू यादव,प्राथमिक विद्यालय भरसौंता पर प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने ध्वजारोहण किया ।
0 Comments