बलिया। जिले के चयनित कृषक श्री रवी कुमार सिंह ग्राम-खेजुरी, विकास खण्ड- पन्दह के ड्रीन वैन को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जनपद के कृषकों को जानकारी देते हुए कहा कि ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी तथा अन्य कीटनाशक दवाओं का कम समय और कम लागत में छिड़काव करके अच्छी पैदावार प्राप्त किया जा सकता है। जनपद के कृषक इफ्को किसान उदय एप के माध्यम से बुकिंग कराकर ड्रोन से अपने खेत में छिड़काव करा सकते है। जिसका दर 300/- प्रति एकड़ निर्धारित है। मौके पर उप कृषि निदेशक श्री मनीष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी इफ्को श्री आशीष गुप्ता मौजूद आदि रहें।
0 Comments