सन्तोस तिवारी
हल्दी। थाना परिसर में सोमवार की शाम थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में ताजियादारों के साथ आवश्यक बैठक कर शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया।साथ ही कहा गया कि किसी भी हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 या अन्य सड़कों को कोई बाधित नहीं करेगा। किसके याद में मुहर्रम में मातम मनाया जाता है, इसका ध्यान सभी लोगों को होना चाहिए।आप लोग टीम में अच्छे लोगों को ही रखे ताकि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। इंस्पेक्टर ने कहा कि किसी भी हाल में हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।खेल समाप्त होने के बाद किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं होना चाहिए।इस दौरान गायघाट पोखरा के ताजियादार मुहर्रम के द्वारा फोर्स का मांग किया गया। पुलिस के द्वारा फोर्स उपलब्ध कराने की बात कहीं गई।इस मौके पर उपनिरीक्षक सोनाली सिंह,किरण यादव,दीवान बृजेश यादव,जावेद अहमद,नुरे आलम, त्रिभुवन साह,रोजादीन, शहाबुद्दीन,कुमुस अंसारी,राजू खान, ताहिर खां,मंजर आलम आदि रहे।
0 Comments