Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े ही अदबोएहतराम के साथ निकला मातमी पर्व मोहर्रम का पहला जुलूस



सिकन्दरपुर,बलिया,09जुलाई। मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला ,10 दिवसीय मातमी पर्व मोहर्रम का आगाज रविवार की शाम को चांद दिखने के साथ हो गया, इसी क्रम में सोमवार की शाम को नगर के मोहल्ला मिल्की से मोहल्ले के सदर इम्तियाज अंसारी के नेतृत्व में पहली तारीख का जुलूस निकाला गया, जिसमें सोमवार की सुबह मोहल्ला गन्धी, मोहल्ला बड्ढा, तथा मोहल्ला डोमनपुरा को खास तौर पर न्योता दिया गया था।


वही सोमवार की शाम को ईशा की नमाज के बाद , सभी मोहल्ले के सदर अपनी अपनी जुलूस को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मिल्की मोहल्ला चौक पर पहुंच गए,ततपश्चात सदर इम्तियाज अंसारी द्वारा भीसल बजाकर सभी मोहल्लों को साथ लेकर जुलुश को निकाला,जुलूस परम्परागत रूप से मिल्की मोहल्ला से निकलकर अपने निर्धारित मार्ग आनन्दी चौकी,चौक बाजार,मोहल्ला गन्धी,मोहल्ला भिखपुरा, गुरुजी मोड़,मोहल्ला बड्ढा होते हुए दरगाह के मैदान होते हुए कर्बला पहुंचा जहां से मिट्टी लेने की रश्म अदा की गई, तत्पश्चा वहां से जुलूस को वापस प्रस्थान किया गया,कौलेशर मोड़,मोहल्ला डोमनपुरा,हाश्मी चौक,सोनालर गली,होते हुए इद्रिसिया मोहल्ला पहुंचा जहां से पुनः मिल्की चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर  अपने दल बल उसके साथ मौजूद रहे।








Post a Comment

0 Comments