सिकन्दरपुर,बलिया,27जून। समाजसेवी जितेश वर्मा नें आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नं0-12 में कई वर्ष से खराब पड़े सरकारी इण्डिया मार्का हैण्डपम्प को सही कराने के लिए गुरुवार को सिकन्दरपुर तहसील में पहुंच कर उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को पत्रक सौंपा।
दिए गए पत्रक के माध्यम से अवगत कराया है कि नगर पंचायत सिकन्दरपुर के (वार्ड नं0-12) में नूरानी मस्जिद के सामने स्थित (चौराहे पर) "सरकारी इण्डिया मार्का हैण्डपम्प" कई वर्षों से खराब पड़ा है, जिससे वार्ड नं0 12 के वासियों को इतनी भीषण गर्मी में जल की आवश्यकता को देखते हुए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिये जनहित में उक्त हैण्डपम्प को सही कराकर चालू कराना अतिआवश्यक है। अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि उक्त हैण्डपम्प को चालू कराने के लिए जनहित में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरपुर को आदेशित करने की कृपा करें। वहीं उपजिलाधिकारी नें उक्त पत्रक को अधिशासी अधिकारी को प्रेषित कर तत्काल उक्त हेण्डपम्प को सही कराने को निर्देशित कर दिया।
0 Comments