Ticker

6/recent/ticker-posts

माल्दह पावर हाउस से बंशी बाजार फिटर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


आशुतोष कुमार मिश्रा

सिकन्दरपुर, बलिया।स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र माल्दह से कल 14/6/24 को सुबह 8:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक  बंशी बाजार फिटर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी जिसकी जानकारी देते हुए अवर अभियंता सद्दाम हुसैन ने बताया कि माल्दह फीटर से माल्दह चट्टी तक जर्जर तार को बदलने के लिए कल विद्युत आपूर्ति बंद कराई जाएगी राजीव वर्मा विवेक सिंह राजकुमार यादव प्रधान जी दिलीप यादव दीपक गिरी भानु गिरी सहित समस्त उप केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments