बलिया,10जून। आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की आदेश के क्रम में क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक अजय कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बलिया डिपो में संविदा पर चालक की भर्ती शुरू की गई है। इसमें जो भी व्यक्ति संविदा चालक के पद पर कार्य करना चाहता है वे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम,बलिया में अपना आवेदन पत्र तुरंत जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, लंबाई कम से कम 05 फुट 03 इंच, हैवी लाइसेंस 02 वर्ष पुराना होना चाहिए, वेतन 1.89 रुपया प्रति किमी0 देय होगा तथा 22 दिन उपस्थिति एवं 5000 किमी0 संचालन पर 3000 का प्रोत्साहन, नाइट भत्ता, ई0पी0एफ0 का लाभ देय होगा। 05 लाख का दुर्घटना बीमा तथा परिवहन निगम की बसों में परिवार सहित नि:शुल्क यात्रा पास देय होगा।
विशेष जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments