Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील समाधान दिवस पर आए 38 मामलों में से चार का मौके पर निस्तारण


सार्थक राय

सिकन्दरपुर,बलिया,15जून। स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से आए हुए फरियादियों को मुख्य विकास अधिकारी ने सुना तथा प्रार्थना पत्रों को ध्यान पूर्वक पढ़ा, वही कई मामलों में उनके तेवर तल्ख दिखे।


 बता दें कि लोकसभा चुनाव के वजह से सारे सरकारी कार्य ठप पड़े थे। चुनाव के बाद सारे सरकारी कार्य धीरे-धीरे प्रगति पर दिख रहे है। शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर आए कुल 38 मामलों में से मौके 04 मामलों का निस्तारण करा दिया गया,मुख्य विकास अधिकारी ने शेष मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को सौंप दिया।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सिकन्दरपुर में व्यापत प्रमुख जनहित समस्याओं के संबंध में अधिवक्ता एवं समाजसेवी जितेश कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सिकन्दरपुर में अधीक्षक सिकन्दरपुर में नही रहते हैं। प्रतिदिन ओपीडी करने के बाद बलिया चले जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सिकन्दरपुर में लगातार आरओ वाटर कूलर इस भीषण गर्मी में भी खराब है,आरओ वाटर कूलर खराब होने के कारण मरीजो को पानी पीने में समस्या होती है। सरकारी पर्ची के साथ एक छोटी सफेद पर्ची पर बाहर की दवा लिखी जा रही है। साफ सफाई नहीं है,चहार दिवारी चारों तरफ से टूटी हुई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी से निवेदन किया कि व्याप्त समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का कष्ट करें। 
तहसील समाधान दिवस पर स्वास्थ्य विभाग सिकन्दरपुर से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा।
इस दौरान एडिशनल एसपी बलिया अनिल कुमार झा, उपजिलाधिकार सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्रा, नायब तहसीलदार सीपी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी नवानगर ए. के त्रिपाठी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पंदह अनूप कुमार गुप्ता , सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मनियार पवन कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकन्दरपुर मनोज कुमार पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी नवानगर देवेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी सिकन्दरपुर, खेजूरी, मनियार, पकड़ी, नगरा, सहायक वन संरक्षक प्रशांत राज, वन अधिकारी भीम सिंह, एसडीओ अजय सरोज समेत अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments