इमरान खान/दिलशाद अहमद
सिकन्दरपुर,बलिया। गुरुवार की शाम को मोहल्ला गंधी स्थित रशीदिया मस्जिद के प्रांगण में ईदगाह कमेटी के सदर मुजम्मिल हुसैन की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई, बैठक में आगामी 17 जून को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा (बकरीद) त्यौहार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई,जिसमें औलिया मस्जिद बड्ढा में सुबह 6.00 बजे, शाही जामा मस्जिद में सुबह 6:30 बजे,ईदगाह में 7.30 बजे ईदुल अजहा की नमाज आदा किए जाने का सर्वसम्मति से निर्माण लिया गया।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर मुजम्मिल हुसैन ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि,ईदगाह खासारा में चल रहा है इसमें ज्यादा से ज्यादा ताउन कराने का काम करना है जिससे कि ईदगाह के ख़ासारे को दूर किया जा सके।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर व अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन, कारी फिरोज (इमाम शाही जामा मस्जिद) इमाम अख्तर ( इमाम रशीदिया मस्जिद) मोहम्मद फहीम, रिजवी अंसारी, दिलशाद अहमद, गौहर खान, इमरान खान,आरिफ अंसारी, फैजी अंसारी मन्नू अंसारी, राजू भाई, हाफिज रमजान, जावेद इकबाल अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments