Report-S.Asif Hussain zaidi.
Mobile- 8808101133
बलिया। 72 लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिविधान के साथ चंद्रशेखर नगर स्थित झोपड़ी पर हुआ इस मौके पर नीरज शेखर के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुषमा शेखर भी साथ मौजूद रही।
डॉ. सुषमा शेखर ने कहा कि मोदी जी में पिताजी की छवि दिखती है। पिताजी यानी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी भी देश के अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचते थे, और मोदी जी भी पूरा जीवन देश को समर्पित करते हुए देश के अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचते है।
मै पुरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार मोदी सरकार 4 सौ पार का मोदी जी का जो सपना जरूर पूरा होगा।
मुख्य अतिथि के रूप डॉ. रमापति त्रिपाठी सांसद देवरिया लोकसभा
तथा दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर अपने हजारों
समर्थक के साथ मौजूद रहे।
और इस अवसर पर डॉ. सुषमा शेखर ने क्या कुछ कहा आई सुनते है उन्हीं की जुबानी।
Byte- डॉ. सुषमा शेखर पत्नी भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर बलिया
0 Comments