Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस नें चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान




सिकन्दरपुर, बलिया,4मई। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा मालदह चौकी के समीप व खरीद पुलिया के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें मालदह चौकी के पास बेल्थरारोड व सिकन्दरपुर मार्ग से गुजरने वाली दोपहिया वाहनों की जांच की गई वहीं खरीद पुलिया व आसपास की जगहों से गुजरने वाले वाहनों की भी जांच की गई। 

देर शाम को सिकन्दरपुर पुलिस पिकेट के पास बलिया,बेल्थरा व मनियर रोड से गुजरने वाले वाहनों की जांच की गई जिसमें 100 से अधिक दोपहिया वाहनों को चेक किया गया तथा  DL, हेलमेट,तीन सवारी ,गाड़ी कागज की गहनता से जांच की गई कमियां पाए जाने पर 80 वाहनों का ई-चालान काटा गया तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक,चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर  रविंद्र कुमार पटेल चौकी प्रभारी मालदा तथा खरीद हल्का के एस आई समेत थाने व चौकी के मय हमराही मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments