Ticker

6/recent/ticker-posts

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उर्स का हुआ समापन


सिकन्दरपुर, बलिया,17मई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार की शाम को स्थानीय सिकंदरपुर थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के नेतृत्व में थाना प्रांगण में स्थित सहिद बाबा के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया।

इस दौरान शाम को 4:00 बजे उनके मजार पर कुल शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र से आए हुए नातख़्वाह लड्डन भाई व एजाज खान द्वारा उनके मजारे पाक पर नात पढ़कर अकीदत का नजराना पेश किया गया।

तत्पश्चात मजार के खादिम मुस्तफा शाह व कमरुद्दीन शाह द्वारा सयुक्त रुप से फातिहा पढ़ा गया तथा मुल्क की तरक्की व अमनोशांति की दुआ मांगी गई।

तत्पश्चात उनके मजार पर चादर पोशी की गई, उर्स के मौके पर आए हुए जायरीनों में शरबत व शीरनी वितरण की गई। देर शाम तक लोगों का उनके मजार पर आना जाना लगा रहा।थाना के शहीद बाबा के बारे में ये मान्यता है कि जो भी मुराद उनके मजार पर मांगते हैं वह जरूर पूरी होती है, मुराद पूरी होने पर लोग चादर व मुर्गा चढ़ाते हैं

Post a Comment

0 Comments