Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वशिक्षा अभियान के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय कठौड़ा,के बच्चों ने निकाला स्कूल चलो अभियान रैली


सिकन्दरपुर,बलिया,5अप्रैल।शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय कठौड़ा पे सर्वशिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को स्कूल चलो रैली निकाली गई तथा नुक्कड़ नाटक के मध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया गया ।


रैली विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूणेन्द्र राय के नेतृत्व में निकाली गई तथा रैली को हरी झंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र चौधरी ने दी। यह रैली बच्चों द्वारा संचारी रोग एवं स्कूल चलो अभियान के नारों के साथ सफलतापूर्वक निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा संचारी रोगों के बारे में जानकारी देना रहा।

इसे भी देखें-https://youtu.be/9XPH3R9U2iE?si=IHkR9HekuCYHcgpR

 रैली में शामिल बच्चे – शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चढ़ती पीढ़ी है , कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूट,  हिंदू–मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर सब करें पढ़ाई, अब ना करो अज्ञानता की भूल हर बच्चे को भेजो स्कूल, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाओ, दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे, पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की, हर बच्चे का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है आदि नारे पूरे गर्म जोशी के साथ बोलते हैं नजर आए। रैली विद्यालय प्रांगण से कुतुमगंज घाट होते हुए शिव मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हो गई। 

इस मौके पर अध्यापक अशोक यादव, छोटेलाल चौधरी, पुनीता चौरसिया आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments