Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव के मद्देनजर सिकन्दरपुर में उड़नदस्ता टीम ने चलाया चेकिंग अभियान




सिकन्दरपुर, बलिया13अप्रैल।

सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहे पर शनिवार की दोपहर को मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार यादव के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने बलिया, मनियर एवं बेल्थरा रोड मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोक कर चेकिंग अभियान चलाया  गया,जिसमे संदिग्ध वाहनों को रोककर विशेष रूप गाड़ियों की दिग्गी इत्यादि को चेक किया गया।

इस दौरान सैकड़ों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई कमियां पाए जाने पर एक दर्जन से अधिक दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का ई चालान काटा गया।

इसी क्रम में पंदह मोड़, बिच्छी बोझ, बहेरी चट्टी एवं खेजुरी मोड़ पर भी टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार यादव ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यह अभियान शुरू कर चुनाव आयोग के नियम को सुदृढ़ करने में प्रशासन जुटा हुआ है,इसी के तहत आज अभियान चलाया गया है।

इस दौरान एस आई जयशंकर राठौर,हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र यादव,कांस्टेबल मदन कुमार,कांस्टेबल अनिल यादव,कांस्टेबल केशव विश्वकर्मा,कैमरा मैन नीरज कुमार मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments