Ticker

6/recent/ticker-posts

आधा अधूरा काम कर चलते बनें ठेकेदार साहब


सिकन्दरपुर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में मोहल्ला मिल्की में मुख्य सड़क से जलपा स्थान को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा करवा के छोड़ दिया गया है।

यू तो ये सड़क मुख्य सड़क से जलपा स्थान तक बनाई जाती है ,परन्तु इस बार सिर्फ नूरानी (आधा सड़क) मस्जिद ही बनवाया गया है जिसमें नगरपंचयत की भी लापरवाही देखी जा सकती है।

नवनिर्मित इस सड़क किनारे लगी पटिया को भी मोखा नहीं गया है।


वहीं घटिया मसाले से सड़क किनारे की ईंटों को जोड़ा गया है, जिससे कि सड़क अभी से खिसकने के कगार पर है,इस पूरे सड़क निर्माण कार्य के दौरान अधिशासी अधिकारी नें निरीक्षण तक नहीं किया।

Post a Comment

0 Comments