Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रक व चार पहिया वाहन की टक्कर में एक की मौत दूसरा गंभीर


 बलिया,5 अप्रैल।
सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर लखनापार चट्टी के समीप सड़क पर कार को घूमाते समय, तेज रफ्तार ट्रक से कार की टक्कर हो गई, घटना में कार सवार एक की मौत हो गई दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के महलानपार निवासी सूर्य प्रताप सिंह 25 वर्ष पुत्र कविंद्रनाथ सिंह व घायल गणेश पांडेय 25 वर्ष पुत्र शंकर पांडे निवासी उत्तराखंड हल्द्वानी किसी कार्यवश लखना पार चट्टी पर आए हुए थे।इसी बीच वह चट्टी पर ही अपनी कार को मोड़ रहे थे कि नगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कार को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में दोनों कर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक वाहन से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों को घायलवस्था में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया,जहां पर गहनता से जांच करने के बाद चिकित्सक नें सूर्य प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा गणेश पांडे की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूर्य प्रताप सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments