Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार बदलने से नहीं संघर्ष से मिलेगी पुरानी पेंशन- चेतनारायण सिंह


नवीन सिंह

बलिया -निवर्तमान शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह ने भ्रमण के दौरान आरआर इंटर कॉलेज रेकुआ नगरा पहुंचे तो उन्होंने एक गोष्ठी के दौरान शिक्षकों के बीच कहां की सरकार बदलने से नहीं बल्कि हमारी समस्याओं का समाधान संघर्ष करने से होगा।

बता दे की समान  निवर्तमान शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह ने बलिया जनपद के कई विद्यालयों पर आए कार्यक्रम के दौरान नगरा ब्लॉक के आर आर इंटर कॉलेज रेकुआ नगरा पहुंचे ।जहां उन्होंने वहां उपस्थित शिक्षकों की समस्याओं को सुना ।साथ ही सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने शिक्षकों की समस्या एवं पुरानी पुरानी पेंशन से संबंधित मुद्दों को उठाया जहां चेतनारायण सिंह ने बड़े ही शालीनता के साथ उनके प्रश्नों का जवाब दिया तथा कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है लेकिन इस मामले को सिर्फ सदन में उठाने से नहीं होगा बल्कि इसके लिए एक लंबा संघर्ष करना पड़ेगा ।हमें फिर से एकजुट होना पड़ेगा तब जाकर के हमें पुरानी पेंशन सहित सभी अपनी मांगों को पूरा कर पाएंगे। इस जनपद भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ विनय प्रताप सिंह, संजय चौरसिया, नवीन कुमार सिंह, सोनू तिवारी, विकास यादव, अनिल राम, अरविंद कुमार सिंह , काजल श्रीवास्तव, ऋचा आदि सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।


Post a Comment

0 Comments