सिकन्दरपुर, बलिया,20अप्रैल। मनियर मार्ग पर बसारीखपुर चट्टी के समीप बाइक व ई-रिक्शा की टक्कर में 75 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रमाकांत वर्मा 75 निवासी मुस्तफाबाद शनिवार की दोपहर को किसी कार्यवश बाइक द्वारा अपने गांव मुस्तफाबाद से सिकन्दरपुर आ रहे थे, वह जैसे ही बसारीखपूर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे की सामने से जा रहे ई-रिक्शा चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक ई-रिक्शा से जाकर टकरा गई।
घटना में रमाकांत वर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ई-रिक्शा चालक वहां से फरार हो गया। घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments