सिकन्दरपुर, बलिया। इस्लाम धर्म का पाक व मुकद्दस महीना रमजान में रोजे रखना यूं तो बड़ों पर फर्ज है।इस मुबारक माह में रोजे रखने में मासूम रोजेदार भी पीछे नहीं है। इनकी नन्हनीं उम्र पर इबादत और रोजे भारी है।
कस्बा सिकन्दरपुर के मोहल्ला मिल्की निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी के 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद यूसुफ अंसारी नें रविवार को अपना पहला रोजा रखकर इबादत की।
6वर्षीय मोहम्मद यूसुफ ने मां बाप से जिदकर रोजा रखा तो सबको फिक्र थी कि इतनी कम उम्र में गर्मी की तपिश में उनका लाल रोजा कैसे पूरा कर पायेगा पर मोहम्मद यूसुफ अंसारी ने अपना पहला रोजा पूराकर खुदा का शुक्र अदा किया। पिता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि बेटे की जिद के आगे झुकना पड़ा बेटे ने अपना रोजा पूरा किया है। लोगों की मानें तो मोहम्मद यूसुफ सबसे कम उम्र में रोजा रखने बालों में से एक है।
0 Comments