सिकन्दरपुर, बलिया। शुक्रवार 19अप्रैल को विधानसभा सिकन्दरपुर में 71 लोकसभा सलेमपुर के सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद लोकसभा सलेमपुर रमाशंकर राजभर (विद्यार्थी) के विधानसभा सिकन्दरपुर में प्रथम आगमन पर होने वाली परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसकी जानकारी देते हुए युवा सपा कार्यकर्ता चक्खान गांव निवासी कृष्णा राजभर बताया है कि शुक्रवार को सिकन्दरपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के बैनर तले पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर के नेतृत्व में परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत प्रातः 10:00बजे माल्दा चट्टी से की जाएगी जो,बंसीबाजार सुबह10:15 बजे, नवानगर सुबह 10:30 बजे. नवरतनपुर सुबह10:45 बजे, सिकंदरपुर समय- 11:00 बजे, बहेरी चट्टी पर 11:30 बजे, जनुआन, 11:45 बजे, खेजूरी समय- 12:00 बजे व खड़सरा समय- 12:15 बजे पहुंच कर समाप्त होगा।
इस दौरान पूर्व सांसद व वर्तमान प्रत्यासी का जगह जगह भव्य स्वागय भी होगा।
रमाशंकर विद्यार्थी का सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा से लेकर खांचक गांव स्थित झुलनियाँ चट्टी तक पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबचन यादव व कृष्णा राजभर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा,जिसमें समस्त कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहेंगे।
0 Comments