रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरा रोड, बलिया। गाजियाबाद के डिफेंस एनक्लेव खेड़ा धर्मपूरा के निवास पर, परिधि विश्वकर्मा पुत्री मृत्युंजय/सुमन विश्वकर्मा का 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को10 दसवां जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परिधि विश्वकर्मा ने केक काटा।तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने केक खिलाकर परिधि को जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बिल्थरा रोड (बलिया) से धनंजय शर्मा(बाबा) रसड़ा से श्रीमती उषा शर्मा (बूआ दादी) इंदौर(मध्य प्रदेश) से अखिलेश शर्मा, अनीता शर्मा (बड़े पापा,बड़ी मम्मी) राहुल शर्मा, आदित्य शर्मा,(भाई गण ) कुणाल शर्मा, प्रिंस शर्मा ,नानी श्रीमती होशिला शर्मा गाजियाबाद खेड़ा से, एवं आए हुए पड़ोस से काफी संख्या में परिधि विश्वकर्मा की सहेलियां,बच्चे सम्मिलित रहे।
0 Comments