जिसमें दूर दराज क्षेत्र के अभिभावकों ने भी पहुंच कर अपने बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया और निशुल्क नामांकन कराया। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता थी कि प्रवेशार्थी को उस कक्षा में नामांकन प्रवेश परीक्षा लेकर केवल 186 उत्तीर्ण बालिकाओं का ही प्रवेश लिया गया। सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बाद भी प्रवेशार्थियों ने उत्साहित होकर इस योजना का लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा तथा उसके रिजल्ट की पूर्ण व्यवस्था को परीक्षा प्रभारी आलोक पाण्डेय जी के नेतृत्व में व्यवस्थित किया गया।
जिसमें कुल चार नामांकन काउंटर बनाया गया था जिसका नेतृत्व प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव के द्वारा सुचारू रूप से किया गया। अभिभावकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूछताछ केंद्र बनाया गया जिसका नेतृत्व प्रवीण कुमार यादव जी के द्वारा किया गया। अभिभावक गण ने इस योजना को प्रत्येक वर्ष लागू करने की मांग की जिसे स्वीकार कर प्रबंध निदेशक जी के द्वारा उनको आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अध्यापक गण डटे रहे। अंत में प्रबंध निदेशक जी ने समस्त अभिभावक गण तथाअध्यापक गण आदि का संस्था से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया एवं नव प्रवेशार्थियों को आशीर्वाद दिया ।
0 Comments