Ticker

6/recent/ticker-posts

मनबढ़ युवक नें महिलाओं से की मारपीट,मुकदमा दर्ज,मामला पुरानी जमीनी विवाद से जुड़ा


सिकन्दरपुर, बलिया। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर मनबढ़ युवक ने महिओं को मारपीट कर घायल कर दिया,घायल महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।


सिकन्दरपुर कस्बा अंतर्गत मोहल्ला बडढा, (पुरा पर) निवासी मान्ती देवी पत्नी राजेश वर्मा ने सिकन्दरपुर थाने पर दिए गए तहरीर में बताया है कि रविवार 10 मार्च की सुबह 8:00 मैं अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी, इसी बीच मेरा पड़ोसी रजनीश वर्मा पुत्र अशोक वर्मा आकर गाली गुप्ता देते हुए पूरानी जमीन के विवाद को लेकर लाठी डंडे लात घुसे से मुझे मारने पीटने लगा, जिसपर मुझे बचाने के लिए मेरी भतीजी नितू वर्मा, वन्दना वर्मा पुत्री गड़ विनोद वर्मा घर से दौड़ कर आयी तो रजनीश वर्मा उन्हे भी मारने पिटने लगा जिससे हम तीनो लोगो को गम्भीर चोटे आयी है,तथा बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए वह अपने घर भाग गया । 


Post a Comment

0 Comments