इमरान खान/सार्थक राय
सिकन्दरपुर,बलिया।
स्थानीय पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में बुधवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान की अध्यक्षता में पीस कमेटी के सदस्यों, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों व पत्रकारो के साथ बैठक आयोजित कर महाशिवरात्रि पर नगर में निकलने वाले शिव बारात को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने कहा की मंदिरों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाए तो अच्छा रहेगा,बेहतर है कि जन सहयोग से कैमरे परमानेंट लगा दिए जाए,उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को बारात के दिन नगर में साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा की जुलूस को निर्धारित समय व परम्परागत तरीके से निकालें व संपन्न कराएं।उन्होंने बारात में आने वाले लोगों से नशा न करने की बात कहीं,कहा कि बारात की गरिमा को बनाकर रखें,उन्होंने कहा कि हमे बताया गया था कि सिकन्दरपुर बहुत सेंसिटिव जगह है, मगर यहां आकर पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है,यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। लोगों को सचेत किया कि चुनाव का समय है चुनाव पर थोड़ा सतर्कता बढ़ जाए, हम लोग तो सतर्क रहेंगे ही, आप लोग थोड़ा ज्यादा सतर्क रहें,शोसल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने मीडिया व शोसल मीडिया से सतर्क रहने व सहयोग करने की बात कहीं,उन्होंने कहा कि कोर्ट का आदेश है कि सभी त्योहार परम्परागत तरीके से हो कोई नया काम नहीं होगा हम लोग नया काम करने भी नहीं देंगे,त्यौहार को आप सभी लोग मिलजुलकर कर आपसी प्रेम के साथ मनाएं।
थाना प्रभारी सिकन्दरपुर दिनेश पाठक ने कहा की
आमजन का विशेष सहयोग रहता है,यहां के लोग एक दूसरे का त्यौहार मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं तथा गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल पेश करते हैं।गंगा जमुनी तहजीब देखना है तो सिकन्दरपुर में आइए,सिकन्दरपुर में कोई भी कार्यक्रम हो या त्यौहार यहां प्रशासन से अधिक यहां की जनता तत्पर रहती हैं।उन्होंने क्षेत्राधिकारी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि भविष्य में दोबारा पूर्व की तरह कोई घटना नहीं होगी।
उन्होंने क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंदर आठ स्थानो पर मेले का आयोजन रहता है तथा तेरह स्थानो पर जलाभिषेक का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गानों के बजाने पर प्रतिबंध लगाए तथा वुलु-जुलुल बयान बाजी पर रोक लगाए।
बिजली विभाग के अधिकारियों से भी नगर में विद्युत आपूर्ति के मुद्दे नजर अधिकारियों से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने के लिए सुझाव दिए गए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, डॉ. उमेश चंद, प्रयाग चौहान, मनोज मोदनवाल,राकेश सिंह खत्री,राकेश यादव, सहित थाने व चौकी के हमराही मौजूद रहे।
0 Comments