सिकन्दरपुर, बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान आरएसएस गुरुकुल हिंदी विषय के अध्यापक का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया,अचानक हुई इस घटना से पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर है। इस सम्बंध में विद्यालय के प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने बताया है कि बृहस्पतिवार 28 मार्च को सायं 4:00 विद्यालय परिवार के आदर्श व्यक्तित्व वाले अध्यापक डी०के० सर का आकस्मिक निधन हो गया,जिसके लिए आज विद्यालय पर शोकसभा का आPकयोजन किया गया है, जिसमें पूरा विद्यालय परिवार इस अपूर्णनीय क्षति से शोकाकुल नजर आया। अपने अश्रुपुरित नेत्रों से सभी एक दूसरे के दुख को बांट रहे थे,उन्होंने कहा कि हमने एक अनमोल रत्न को खो दिया ,जिसकी पूर्ति असंभव है , प्रबंध निदेशक ने इस दुःख की घड़ी में दो दिन विद्यालय में शोकावकाश की घोषणा की है | निदेशिका श्रीमती नीशु सिंह ने कहा कि डी०के० सर का असामयिक जाना विद्यालय के लिए अपूर्णनीय क्षति है | इस शोकसभा का संचालन अजीत यादव (प्रशासनिक प्रभारी) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे ।
Post a Comment
0
Comments
हमारे यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
0 Comments