Ticker

6/recent/ticker-posts

मां सरस्वती बलदाऊ जी इंटर कालेज में कंप्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन


आशुतोष कुमार मिश्रा

सिकन्दरपुर,बलिया,30मार्च।स्थानीय तहसील अन्तर्गत बघुडी स्थित मां सरसवती देवी बलदाऊ जी कन्या इंटर कालेज में कंप्यूटर कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया गया तथा सेवानिबृत प्रधानाचार्या की ससमारोह विदाई की गई ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी उर्फ गुड्डू सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप वर्मा रहे।
इस दौरान अतिथियों को 51किलो का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इसअवसर पर ब्लाक प्रमुख केशव प्रसाद यादव ने कहा की ग्रामीण अंचलों में इस तरह के विद्यालय के होने से ग्रामीण इलाको के बच्चो को कही भटकने की जरूरत नही है इस विद्यालय के प्रबंधक को कोटि कोटि धन्यवाद जो इस तरह के सोच रख रहे है।
 इस दौरान विनोद लाल श्रीवस्ताव  ने कहा कि इस विद्यालय में 16 कंप्यूटर है जिसका प्रयोग नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा विद्यालय परिवार नए सत्र से कंप्यूटर की शिक्षा भी सुरु कर दिया जाएगा हमारी क्षेत्र की जनता से अपील है की बच्चो के बेहतर शिक्षा के लिए हमारे विद्यालय को मौका अवश्य दे।
 इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू श्रीवास्तव श्रीमती नीलम श्रीवास्तव अभिनव चित्रांश पूनम श्रीवास्तव सुरभि श्रीवस्तवा रेंजर बन विभाग बैभव श्रीवस्तावा आशा राय स्नेह लता वर्मा हरिकेश कुशवाहा प्रदीप श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव रवींद्र वर्मा विक्रांत सोनी रमेश मौर्य रोहित कुमार सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments