Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय शम्भूनाथ यादव पहलवान स्मृति विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों नें दिखाए एक से बढ़कर एक दाव व पैतरे,महिला पहलवानों नें भी लिया हिस्सा

 


बलिया, उत्तर प्रदेश। बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत योगीबीर बाबा खटंगी गांव,में बिहार केशरी स्वर्गीय शम्भूनाथ यादव पहलवान स्मृति विराट कुश्ती दंगल का ससमारोह आयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि वर्तमान सपा विधायक के भतीजे राजिक रिज़वी तथा पूर्व जिलापंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 


बुधवार को आयोजित इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पहुंचे महिला एवं पुरूष पहलवानों नें बढ़चढ़कर हिसस लिया।

सर्व प्रथम मुख्यातिथि राजिक रिजवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी मीटिंग के लिए विधायक जी को लखनऊ जाना पड़ा,उनकी गैर मौजूदगी में उन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है।

उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आकर मुझे अच्छा लगा,ग्रामीण अंचल में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। 

ततपश्चात उन्होंने पहलवानों परिचय प्राप्त किया,व हाथ मिलवाकर दंगल को शुरू करवाया। 







प्रतियोगिता में सर्वप्रथम अमन कुमार सरवां मऊ को प्रताप कुमार स्वर्गीय शम्भू पहलवान अखाड़ा खटंगी नें चित किया।

रंजीत कुमार भलाया ने अमन कुमार मलफ को चित किया।

शिवानंद सारवा मऊ ने छोटू अलावलपुर को चित किया।

प्रवीण कुमार सारवा मऊ नें सागर खटँगी को चित किया।

कल्लू महाराजपुर को प्रमोद जहूराबाद ने हराया 

विक्की जहूराबाद को धनन्जय बलिया ने चित किया 

रहमान चिलकहर नें राजेश डूंहा विहरा को चित किया 

छोटे पहलवान नरला व अमित पहलवान गाजीपुर के

बीच मुकाबला बराबरी का रहा 

रमाशंकर पहलवान आजमगढ़ शमशेर पहलवान चंदौली के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। 

जबकि महिला पहलवान सुरभि सिंह वीर लोरिक स्टेडियम बलिया व ब्यूटी सिंह बबुरीबन गाजीपुर के बीच हुए मुकाबले में सुरभि सिंह बलिया विजयी रहीं। 

इस दौरान पूर्व सैनिक सूबेदार अमरनाथ यादव ,रिटायर दरोगा रमाशंकर यादव,सिंटू यादव,विवेक यादव मेरु यादव,हुकुमचंद यादव,रिटायर अध्यापक राजनाथ यादव समस्त यादव परिवार व आयोजन कमेटी के सदय मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments