Ticker

6/recent/ticker-posts

छः वर्षीय जन्नत रोजा रख कर लोगों को दे रही सीख




माह-ए-रमजान मे रोजा रह, नेकी बटोर रही छ: वर्षीय मासूम जन्नत स्माइल

  रसड़ा ,बलिया(बलिया24न्यूज)  रमजान के पाक महीने व पड़ रहे गर्मी मे, गर्मी का परवाह न कर छ:वर्षीय मासूम जन्नत स्माइल ने रोजा रख बड़े व बुजुर्गो को नेकी की राह पर चलने की सीख दे रही है।  नगर के मोहल्ला कोठी निवासी मोसम्मद स्माइल की छ:वर्षीय सुपुत्री जन्नत स्माइल अपने इस उम्र् को मात देते हुए, रोजा रह कर, इस रोजेदार को न भूख लगती है न प्यास। रमजान उल मुबारक के पाक व मुकद्दस के महीने मे रोजा हर मर्द (आदमी) व औरत को रखना फर्ज है इसमें  नेक व सच्चे मन से रोजा रखने वाले नन्हे-मुन्हे सभी को अल्लाह की राह पर चलने की संदेश दे रही  है ।इस मासूम की अब्बा (पिता) मोहम्मद स्माइल ने बताया कि हमारी यह बच्ची हसमुख है वहकहती है मेरे माता पिता ही सब है इस लिए अल्लाह के बताये राह पर चल, बड़ी होकर माता पिता के सेवा करूगीं उन्हें यह भी बताया कि यह मासूम दिन भर मे एक बार भोजन की बात कौन कहे पानी के लिए नही कहती है।


Post a Comment

0 Comments