Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर में अब तक नहीं हुआ फागिंग बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप- जितेश वर्मा


सार्थक राय
सिकन्दरपुर, बलिया। फागिंग न कराएं जाने से नगर पंचायत में बढ़ रहा मच्छरों से पैदा होने वाले अनचाहे बीमारियों का खतरा ये बात कही है समाजसेवी एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा नें उन्होंने बताया है कि,

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में विगत काफी समय से फागिंग (मच्छर रोधी दवा का छिड़काव) नही कराएं जाने से पूरे नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सभी मुख्य नालों के आस - पास रहने वाले लोगो की समस्या गंभीर होती जा रही है। काफी समय से नगर के कुछ मुख्य नालों की साफ -सफाई नही कराएं जाने से मच्छरों का अंबार हो गया है जिसके चलते मच्छर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने गए है। उन्होंने अधिकारियों से जनहित में सिकन्दरपुर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा फागिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments