Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

सिकन्दरपुर,बलिया। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्रा के नेतृत्व में टाऊन प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर नंबर 2 में टीवी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि टीबी सबसे प्राचीन बीमारियों में से एक है। इसका उल्लेख वेदों और आयुर्वेदिक संहिताओं में किया गया है। भारत में टीबी का बोझ चौंका देने वाला है। क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। उपचार न किए जाने पर, संक्रामक फुफ्फुसीय टीबी से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति हर साल औसतन 10 से 15 लोगों को संक्रमित करेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसका इलाज पूरी तरह संभव है जो निशुल्क है। साथ में इलाज के दौरान न्यूट्रिशन के लिए प्रति माह 500 Rs डीबीटी के माध्यम से मरीज के खाते में दिया जाता है। इस दौरान टाउन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, महमूद आलम सिद्दीकी वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments