सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप असंतुलित होकर स्कोर्पियो कार जनसेवा केंद्र की दुकान में जा घुसी,घटना में हजारों का सामान क्षतिग्रस्त।बेल्थरा मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप रविवार की देर शाम को एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कोर्पियो कार असंतुलित होकर जनसेवा केंद्र की दुकान में लोहे की फाटक तोड़ते हुए जा घुसी,घटना में जनसेवा केंद्र की दुकान में हजारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि स्कोर्पियो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया,घटना के बाद वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई,गनीमत रही कि घटना के समय जनसेवा केंद्र व आसपास की सभी दुकानें बंद थीं,नहीं तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी।
0 Comments