Ticker

6/recent/ticker-posts

सीआईएसएफ के जवान व स्थानीय पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ने किया फ्लैगमार्च



सार्थक राय

सिकन्दरपुर, बलिया।आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनावों को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनता के बीच सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को लेकर मगंलवार की शाम थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक ने सीआईएसएफ के जवान व स्थानीय पुलिस बल के साथ पूरे नगर तथा नगर के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया तथा नगर वासियों से सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की अपील की और लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन के तरफ से भरपूर सुरक्षा का आश्वाशन दिया साथ ही लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। 

इस दौरान चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल,उपनिरीक्षक श्रवण कुमार सिंह सहित अन्य उपनिरीक्षक एवं पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस मौजूद रही। 


इनसेट-

मंगलवार को सिकन्दरपुर पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों का चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल ने माला पहना कर स्वागत किया , तत्पश्चात फ्लैग मार्च सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा से शुरू होकर मिल्की मोहल्ला होते हुए पुरानी पोस्ट ऑफिस सहित पूरे नगर में भ्रमण कर वापिस बस स्टैंड चौराहा पर पहुंच समाप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments