Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में छात्रा राधा को मिला दूसरा स्थान


सिकन्दरपुर,बलिया। पन्दह ब्लॉक अंतर्गत  कंपोजिट विद्यालय की छात्रा राधा ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में 9 मार्च दिन शनिवार को प्रातः 10 बजें से आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहें।
विदित हो कि जनपद के 17 ब्लॉक तथा नगर क्षेत्र को मिलाकर कुल 108 मेधावी बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहीं प्रतियोगिता में चार स्तरीय मुल्यांकन टीम द्वारा कुल 10 बच्चों को विजेता घोषित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से कंपोजिट विद्यालय पन्दह की छात्रा राधा वर्मा ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा बारी-बारी से बच्चों के द्वारा बनाए गए क्रियात्मक मॉडल का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसमें विशेष रूप से कंपोजिट विद्यालय पन्दह के क्रियात्मक मॉडल अग्नि-5, बैलेस्टिक मिसाइल, वॉटर प्यूरीफायर तथा ग्रीन हाउस इफेक्ट को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा खूब सराहना मिली।



वहीं प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आत्मविश्वास से लबरेज छात्रा राधा वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों सहित अपने परिवार को दिया।
वहीं अपनी प्रस्तुति के दौरान राधा वर्मा यह बताना नहीं भूलीं की अग्नि-5 व बैलेस्टिक मिसाइल के दायरे में पड़ोसी देश पाकिस्तान व चीन हमारे निशाने पर हैं।

इस अवसर पर खुशी, अरूण कुमार वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं में जानकी देवी, मनिन्दर गुप्ता व नीतीश कुमार राय मौजूद रहें

Post a Comment

0 Comments