Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर डाकबंगले की होगी रिपेयरिंग-आनन्द चौधरी


बलिया डेस्क।
 जिला पंचायत की ओर से प्रदत्त स्वीकृति के अनुपालन में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चैधरी की अध्यक्षता में आचार्य नरेंद्रदेव सभागार में बैठक हुई। इसमें वर्ष 2023-24 के संशोधित बजट (108 करोड़) व वर्ष 2024-25 के मूल बजट (63.55 करोड़) का अनुमोदन सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से हुआ। बैठक में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने भी जनपद के विकास से जुड़े विषयों पर सभी सदस्यों से चर्चा की। सभी सदस्यों ने भी सड़क, बिजली व अन्य जनहित की समस्याओं से अवगत कराया, जिसका निराकरण कराने का भरोसा सीडीओ ओजस्वी राज ने दिया। 

बैठक में विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि जिला पंचायत ऐसी सदन है, जहां पक्ष और विपक्ष नहीं, बल्कि सभी बराबर होते हैं। ऐसे में यहां के माध्यम से आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य की अपेक्षा की जाती है। विधायक ने सिकन्दरपुर में काफी पुराना डाकबंगला है, जिसमें चार कमरे बनवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिपं अध्यक्ष आनन्द चौधरी ने कहा कि डाकबंगले की बेहतर ढ़ंग से मरम्मत करायी जाएगी। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जेई मुकेश यादव, ब्लॉक प्रमुख सीयर आलोक सिंह, प्रमुख पन्दह राघवेंद्र यदुवंशी, प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments