दिलशाद अहमद
सिकन्दरपुर, बलिया। रविवार की देर शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में एक 21 वर्षीय युवती को परिजनों द्वारा गम्भीरवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीरवस्था को देखते हुए चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव निवासी अराधना प्रसाद (21वर्ष) पुत्री तारकेश्वर प्रसाद रविवार की शाम को गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी इसी बीच किसी तरह उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई, परिजनों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, घटना के बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु, चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments