Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु तस्करी से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा पशु तस्करी से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 15 अदद गोवंशीय पशु व एक अदद मोटर साईकिल बरामद ।

बलिया। पुलिस अधीक्षक  बलिया देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।  

          उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 10.03.24 को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर 04 नफर पशु तस्कर अभियुक्त *1. सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2. जंगली वर्मा पुत्र स्व0 पालकी वर्मा निवासी बघुडी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 3.वीरेन्द्र राजभर पुत्र सखरज राजभर निवासी तेंदुआ थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 4.श्रीकिशुन राजभर पुत्र टेंगरी राजभर निवासी कठौरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया* को दिनेश लाल के बाग ग्राम बघुडी से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 15 अदद गोवंशीय पशु व 01 अदद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर UP 60 BB 2471 बरामद हुई । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 57/24 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments