Ticker

6/recent/ticker-posts

बिलारी अंतर प्रांतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ




✍️केपी चमन

सुखपुरा,बलिया। संत यतिनाथ नाथ मिनी स्टेडियम खेल के मैदान पर सोमवार को बिलारी अंतर प्रांतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ गढ़वाल ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार सिंह बुचू को मंडल अध्यक्ष बेरूअर बारी संयुक्त रूप से इस खेल का उद्घाटन किया प्रमुख ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बल्किक कर मैच का शुभारंभ किया एएसएम  कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा  मार्च पास्ट अतिथियों के स्वागत में किया. उद्घाटन मैच दानापुर पटना के बीच खेला गया इसमें दानापुर ने दो शून्य से पटना को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया उद्घोषक उमेश सिंह ने बीच-बीच में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया,आयोजक संगम यादव ने अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments