Ticker

6/recent/ticker-posts

फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का हुआ आयोजन


आशुतोष कुमार मिश्रा

सिकन्दरपुर,बलिया। ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंड्री बंशीबाजार के सौजन्य से न्यू फ्रेंड्स क्लब नवानगर के तत्वाधान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जनार्दन प्रसाद गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित धर्मेंद्र राजभर ने संयुक्त रूप से फिता काट कर मैच का आगाज किया। इस दौरान ढोल नगाड़ों को बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।



मैच ग्रुप ए के तरफ से मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई और वाराणसी स्पोर्ट क्लब वाराणसी की टीम के बीच खेला गया जिसमें पहले हाफ में मुंबई स्पोर्ट ने वाराणसी स्पोर्ट पर एक गोल करके बढ़त बना ली,दूसरे हाफ में भी मुंबई स्पोर्ट क्लब मुंबई की टीम ने एक गोल और करके जीत पर अपनी दावेदारी पेश कर दी तभी वाराणसी स्पोर्ट क्लब ने मुंबई स्पोर्ट क्लब पर एक गोल करके मैच को रोमांच पर ला दिया ,लेकिन खेल की समाप्ति तक मुंबई स्पोर्ट क्लब ने वाराणसी स्पोर्ट क्लब को एक गोल से हरा कर ग्रुप ए से फाइनल की टिकट अपने नाम कर ली। इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा भाईचारा पेश किया।



 इस दौरान अजीत कुमार राजू रावत सोनू उर्फ रफीक इरशाद अहमद राहुल गुप्ता सनोज कुमार आशू यादव जिला पंचायत सदस्य रामविलास ग्राम प्रधान चांडी राजेश राजभर ग्राम प्रधान बघूड़ी राजेश वर्मा विजय यादव पूर्व प्रधान नवानगर मौजूद रहे।

 कॉमेंटेटर की भूमिका में दीनबंधु राजभर और संदीप यादव रेफरी की भूमिका में नूरुद्दीन अंसारी और रशीद अंसारी की भूमिका अहम रही इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए करीब दस हजार दर्शक मौजूद रहे।।


Post a Comment

0 Comments